भागलपुर, नवम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में मंगलवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही। मुख्य चौराहा विद्यापीठ के पास स्थित चौराहे पर घंटों तक वाहन फंसे रहे, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यापीठ चौक के पास चौराहा होने के कारण यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, लेकिन मंगलवार को पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति से स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, जिले के अधिकांश पुलिसकर्मी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जमुई में ड्यूटी पर भेजे गए हैं, जिसके कारण लखीसराय शहर में पुलिस बल की भारी कमी हो गई है। इस वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। विद्यापीठ चौक से लेकर पम्प तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने बताया कि जाम में दोपहिया, चारपहिया और ऑटो चालक फंसे रहे, जिससे न केवल स्कूल...