भागलपुर, मई 10 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि हाल के दिनों में देश में पाकिस्तान से चल रहे तनाव के माहौल के बीच शुक्रवार की रात सुरक्षा के मद्देनजर लखीसराय पुलिस द्वारा होटलों में सर्च अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान साइबर थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह चौहान एवं कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में होटलों में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के एक होटल से शराब के नशे में सात लोगों को हिरासत में लिया गया। शराब के नशे में रहे लोगों की जांच के बाद किए गए पहचान में छह पश्चिम बंगाल के कोलकाता के निकले एवं एक लखीसराय के। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों में कोलकाता के मनीष प्रसाद, सन्नी कुमार गुप्ता, नीरज कुमार प्रसाद, अनुज प्रसाद, राजेश कुमार साव, सावन कुमार साव एवं लखीसराय के ब्रज किशोर प्रसाद शामिल हैं। पुलिस के द्वारा शरा...