भागलपुर, अगस्त 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लगातार बारिश के कारण लखीसराय शहर के कई इलाकों में जलजमाव और नालियों के ओवरफ्लो से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थिति को गंभीर होते देख नगर परिषद द्वारा शहर में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद कर्मियों की टीम ने बुधवार से शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फॉगिंग मशीन से छिड़काव का कार्य शुरू किया। फॉगिंग के जरिए मच्छरों और अन्य कीटों के प्रकोप को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही जलजमाव वाले इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर संक्रमण फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। नगर पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और लोगों की सुरक्षा क...