भागलपुर, अगस्त 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए सोमवार को मंत्रणा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम सुधांशु शेखर ने की, जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, सभी बीडीओ, सी ओ, थानाप्रभारी तथा प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एडीएम ने बताया कि दोनों ही पर्व जिले के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन अवसरों पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर आयोजन होते हैं। उन्होंने पिछले वर्ष जिन-जिन स्थानों पर जुलूस निकाले गए और जहां-जहां जन्माष्टमी के आयोजन हुए, उनकी विस्तृत समीक्षा की। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से फीडबैक लेकर सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन के बारे में जानक...