भागलपुर, नवम्बर 1 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अवध बिहारी पाण्डेय, सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व मध्य रेल एवं कार्यकारी राज्याध्यक्ष, बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन द्वारा दायर संयुक्त जन आवेदन को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करते हुए महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल छत्रसाल सिंह को एक माह के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसे संबंधित प्राधिकारी को उचित कार्रवाई हेतु भेजा है। साथ ही जीएम, ईसीआर को आठ सप्ताह के भीतर की गई कार्रवाई की जानकारी शिकायतकर्ता को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। श्री पाण्डेय ने 26 फरवरी 2025 को दायर अपने आवेदन में मनकट्ठा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बदहाल स्थिति, मानवाधिकारों के उल्लंघन और स्टेशन को समाप्त करने ...