भागलपुर, जून 14 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार के तहत लखीसराय के सभी थाना परिसरों में थानाध्यक्ष एवं संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनता की समस्याएं सुनी गईं और विशेष रूप से भूमि विवादों के मामलों का निपटारा किया गया। नगर थाना में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी और अंचल कर्मी जय कुमार के नेतृत्व में वही कविया थाना में थाना अध्यक्ष अमित कुमार और अंचल के आरो के नेतृत्व में आने वाले लोगों की समस्या सुनी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर थाना पहुंचे। खासकर जमीन से जुड़ी शिकायतों जैसे सीमांकन, कब्जा विवाद, पैतृक संपत्ति बंटवारा, रास्ते की समस्या आदि को लेकर लोगों ने अपनी बातें रखीं। अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेजों की जांच कर मौके पर ही कई मामलों का आपसी सहमत...