भागलपुर, जुलाई 19 -- रामगढ़ चौक । एक संवाददाता तेतरहाट थाना परिसर में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में लगाया गया। जहां थाना क्षेत्र से विभिन्न पंचायतों से जमीनी विवाद संबंधित तीन मामले फरियादी लेकर पहुंचे। जिस दौरान सभी ने अधिकारियों को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया जबकि अधिकारी ने भी सभी मामले पर सुनवाई किया परंतु एक मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराते हुए मामले का निष्पादन किया गया है बाकीं दो मामले में संपूर्ण कागजात नहीं रहने के कारण अगले शनिवार को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। उक्त बातों की जानकारी अंचलाधिकारी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...