भागलपुर, जून 16 -- चानन, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ट लखीसराय के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार पटेल द्वारा नई कमिटी का गठन किया गया है। नई कमिटी में 11 जिला उपाध्यक्ष, 11 महासचिव, 11 जिला सचिव 01 कोषाध्यक्ष, 01 प्रवक्ता एवं 11 कार्यकरणी सदस्य बनाया गया है। जिलाध्यक्ष द्वारा सभी सात प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष एवं एक नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नई कमिटी में इटौन निवासी मनोज कुमार राय, रामवृक्ष पासवान, कुमकुम कुमारी, मिथिलेश कुमार, पिंटू मंडल, अशोक साव, हेमंती देवी, रीना देवी, रंजीत मंडल, एवं रूबी देवी को उपाध्यक्ष, लखेन्द्र प्रसाद वर्मा को कोषाध्यक्ष, उमेश मलाकर को प्रवक्ता, रफिक हुसैन, रविन्द्र कुमार मंडल, बबीता देवी, सुवोध साव, चंचल कुमार मिश्रा, विक्रम कुमार, रिंकी देवी, गीता कुमार भारती, ...