भागलपुर, सितम्बर 6 -- लखीसराय । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रामगढ़ चौक प्रखंड के बिहरोरा गांव स्थित एससी/एसटी अंबेडकर आवासीय स्कूल में शनिवार को महिला एवं बाल विकास निगम व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से जारी 10 दिवसीय के विशेष जागरूकता अभियान के तहत नवम एवं 10 वां की छात्राओं के बीच कैरियर काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपने कैरियर के प्रति जागरूक करना और साथ ही कैरियर के लिए एक लक्ष्य को निर्धारित करना है। निगम की ओर से छात्राओं को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50,000 की राशि दिया जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तैयारी...