भागलपुर, सितम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के साथ ही जिले में छठ महापर्व की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में नगर परिषद ने छठ घाटों की सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान के निर्देश पर सोमवार को अष्टघट्टी पोखर के आसपास सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान जेसीबी और मजदूरों की मदद से जलकुंभी हटाने का कार्य किया गया ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। नगर परिषद की ओर से बताया गया कि आगामी छठ पर्व में जिले के विभिन्न घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। ऐसे में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों की पूर्ण सफाई की जाएगी। अभियान के तहत पोखरों और नदी तटों से गंदगी, जलकुंभी, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री हटाई जाएगी। साथ ही घाटों तक जाने वाले ...