भागलपुर, अक्टूबर 11 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात हलसी थाना पुलिस द्वारा तरहारी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की गई। जांच के दौरान एक वाहन से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। हलसी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान देवघर झारखंड निवासी रवि शंकर कुमार नामक व्यक्ति को रोका गया, जो एक चारपहिया वाहन से लखीसराय की ओर जा रहा था। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसके पास से एक लाख रुपये नगद बरामद हुए। जब उससे रकम के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। थाना अध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में इतनी बड़ी राशि लेकर आने पर उस...