भागलपुर, जुलाई 2 -- लखीसराय। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार रामगढ़ चौक थाने में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों लाइसेंस धारी लोग शस्त्रों का भौतिक सत्यापन हेतु पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा और थाना अध्यक्ष मंटू कुमार की नेतृत्व में शस्त्रों का सत्यापन किया गया इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी लाइसेंस धारी हथियारों की भौतिक सत्यापन की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...