भागलपुर, सितम्बर 11 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले के चानन प्रखंड के निवासी बादल भारती राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित छात्र संसद में आरक्षण नीति पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन 12 से 14 सितंबर तक भोपाल स्थित मैनिट परिसर में तुर्यनाद समिति द्वारा आयोजित देश के सबसे बड़े अंतर-महाविद्यालयी हिंदी महोत्सव के तहत होगा। इस छात्र संसद में देशभर से चयनित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके बादल ने अपनी वक्तव्य शैली और तर्कपूर्ण विचारों से निर्णायक मंडली को प्रभावित कर तीसरे चरण के लिए चयनित किया। वे 13 सितंबर को "आरक्षण नीति पुनर्विचार एवं संशोधन विधेयक 2025" विषय पर अपना पक्ष रखेंगे। बादल भारती बचपन से ही शिक्षा और लेखन में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 91% अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा ...