भागलपुर, दिसम्बर 21 -- लखीसराय। नगर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ठंड में अचानक हुई बढ़ोतरी के कारण सुबह और शाम के समय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर अहले सुबह सड़कों पर घना कुहासा छा जाने से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। लोग जब सुबह अपने-अपने घरों से निकले तो चारों ओर धुंध और कड़ाके की ठंड का असर साफ तौर पर देखने को मिला। घने कुहासे के कारण साइकिल सवारों, दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रही। ठंड बढ़ने के साथ-साथ खांसी, जुकाम और सर्दी से पीड़ित लोगों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है, जो मौसम में आए अचानक बद...