भागलपुर, दिसम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान दिवा-गश्ती, डायल-112 एवं ओ.डी. (आउट ड्यूटी) में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस बल की सक्रियता, तैनाती की स्थिति एवं आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना था। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, ड्यूटी के प्रति सतर्कता तथा आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की जांच की। डायल-112 के तहत तैनात वाहनों की कार्यप्रणाली, रिस्पॉन्स टाइम और संचार व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही दिवा-गश्ती दलों को संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से भ्रमण करने ...