भागलपुर, जनवरी 19 -- लखीसराय। शहर के केआरके मैदान में डीएम मिथिलेश मिश्र ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया। मेले में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई। युवक-युवतियां रोजगार मेले में आकर नियोजन संबंधित जानकारी प्राप्त कर रही थी। वहीं इस मेले में कई कंपनियों की सहभागिता देखी गई। बता दें कि मकर संक्रांति महोत्सव को लेकर जिले में रोजगार मेले का उदघाटन किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि शाम तक कई लोगों का चयन इस रोजगार मेले में किया जाएगा। मेले के उद़घाटन के दौरान डीएम ने उपस्थित युवक-युवतियों को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...