भागलपुर, सितम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के किऊल जंक्शन पर सोमवार की देर रात संटिंग के दौरान एक मालगाड़ी का डब्बा पटरी से उतर गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 11:45 बजे एक मालगाड़ी का डब्बा अचानक पटरी से उतरकर पलट गया। हादसा कैसे हुआ इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि जिस समय दुर्घटना हुई, उस दौरान बोगी से सामान उतारने के लिए यार्ड मे लाने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच डब्बा असंतुलित होकर पलट गया और सिग्नल पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया। देर रात करीब 2:00 बजे एडीआरएम राजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत मंगलवार कि सुबह करीब 7:00...