भागलपुर, फरवरी 16 -- लखीसराय। प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले को लेकर किऊल जंक्शन पर रविवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के साथ अंतरिक्ष सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया, ताकि यात्री सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकें।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने यात्रियों को ट्रेन में सुव्यवस्थित तरीके से चढ़ने में सहयोग किया और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। यात्रियों को बताया गया कि प्रयागराज जाने वाली गाड़ी शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी, इसलिए वे धैर्य और संयम बनाए रखें। महाकुंभ में द...