भागलपुर, अक्टूबर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल नदी पर वर्षों से प्रतीक्षित स्थायी पुल का निर्माण अब तक साकार नहीं हो सका है। नतीजतन, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 20 सालों से लगातार हर साल की तरह इस वर्ष भी जन सहयोग के आधार पर अस्थायी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर इस जुगाड़ पुलिया के निर्माण का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।जानकारी के अनुसार, लखीसराय और किउल जंक्शन के बीच किउल नदी पर सड़क पुल का अभाव लोगों के लिए लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है। नदी पार करने के लिए मजबूरी में लोग रेलवे पुल का सहारा लेते हैं। रेलवे पुल के किनारे बना फुटपाथ बेहद संकीर्ण होने के कारण वहां से गुजरना जोखिम भरा रहता है। आए दिन इस रास्ते पर...