भागलपुर, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल से लखीसराय स्टेशन के बीच रेलवे पुल के समानांतर बन रहा जुगाड़ पुल अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह पुल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जीवनरेखा माना जा रहा है, जिसकी वजह से सूर्यगढ़ा, चानन सहित आसपास के कई प्रखंडों के लोगों को आवाजाही में काफी आसानी आने वाली है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मिट्टी के नीचे लगाए गए लोहे के रॉड, ह्यूम पाइप, पानी निकासी की व्यवस्था और पुल की मजबूती से जुड़े सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि यह पुल सीधे जनता की जरूरत से जुड़ा है, इसलिए इस...