भागलपुर, दिसम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय से कुछ ही दूरी पर स्थित काली पहाड़ी और लाली पहाड़ी इलाके में बीते आठ दिनों से पानी संकट गहराता जा रहा है। करोड़ों की लागत से पीएचईडी विभाग द्वारा बनाई गई पेयजल आपूर्ति प्रणाली इन दिनों संवेदक (ठेकेदार) की लापरवाही का शिकार बनकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके कारण स्थानीय लोग पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा के लिए टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं। बुधवार को पानी की किल्लत से परेशान दर्जनों महिलाएं और पुरुष जलमीनार के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने वहां पहुंचकर घेराव किया और जोरदार हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने जमकर नारीवादी करते हुए नगर परिषद मुर्दाबाद पीएचडी विभाग मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। हम लोगों को पानी दो जिंदगी जीने के लिए पानी जरूरी है आदि नारे लगाते हुए विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था कि...