भागलपुर, सितम्बर 6 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई लखीसराय के बैनर तले रविवार को जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट से सम्बद्ध संयुक्त संगठन के आह्वान पर किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यपालक सहायकों ने सरकार से अपनी सेवा शर्तों के स्थायी समाधान की माँग की। संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार ने अन्य संविदा कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा और वेतनमान दिया है, लेकिन कार्यपालक सहायकों को अब तक इस सुविधा से वंचित रखा गया है। धरना के दौरान प्रस्तुत माँग पत्र में मुख्य रूप से कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर...