भागलपुर, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के विद्यापीठ चौक पर बुधवार को आयोजित होने वाले पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पथ निर्माण मंत्री के द्वारा विद्यापीठ चौक पर कलवर्ट का शिलान्यास किया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों से स्थल पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के लिए विद्यापीठ चौक पर विशेष सजावट की जा रही है। पथ निर्माण विभाग की ओर से जगह-जगह होर्डिंग्स, एलईडी स्क्रीन और प्रचार-प्रसार सामग्री लगाई जा रही है ताकि लोगों को मंत्री के संबोधन का सीधा लाभ मिल सके। इसके साथ ही आमजनों की भीड़ और यातायात व्यवस्था क...