भागलपुर, फरवरी 17 -- लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो गांव में नौ दिवसीय श्री श्री 108 शत चंडी महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भवय कलश यात्रा के साथ किया गया। जिस दौरान 501 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जहां यज्ञ का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद कुशवाहा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो मुखिया नवल ठाकुर ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया। वहीं आचार्य पवन पांडे मुरारी पांडे के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यजमान मनोहर महतो एवं उनके धर्मपत्नी अमली देवी के द्वारा पूजा हवन कर जल भरनी का कार्य ग्रामीण तालाब पर किया गया। जहां से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ बिल्लो गांव के बच्चे बूढ़े नौजवान महिलाएं सैकड़ों की संख्या में जय माता दी के नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर काली मंदिर स्थित यज्ञ शाला प...