भागलपुर, मई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्लो बरतारा गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान रवीश यादव (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छोटून यादव का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार, रवीश अपने घर में बिजली का तार जोड़ने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने जब तक उसे करंट से अलग किया, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के लोग सदमे में हैं और घर में कोहराम मच गया है। गांव के लोग भी इस असमय मौत से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रवीश मिलनसार और मेहनती युवक था, और...