भागलपुर, दिसम्बर 1 -- लखीसराय। एक संवाददाता तेतरहट थाना क्षेत्र के सरमा गांव में सोमवार को खेत में धान काटने के दौरान करंट के चपेट में आने से किसान के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान सरमा गांव निवासी रामो सिंह के 45 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार गोपाल सिंह खेत में धान कटाई के दौरान कच्चे बांस से कुछ कर रहे थे। गलती से बांस हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया था। इधर इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी देना चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि इलाज के बाद फिलहाल पीड़ित किसान की स्थिति सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...