भागलपुर, नवम्बर 19 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा थाना क्षेत्र में विभिन्न देवी-देवताओं की पाषाण कालीन मुर्तियों की भरमार है। रामायण कालीन युग से प्रसिद्ध शृंगीऋषि धाम में शिव-पार्वती की मूर्तियां जो संभवतः अष्ट धातु की बनी हुई थी। उसे करीब पांच वर्ष पूर्व चोरों ने चुरा लिया था। परन्तु कुछ छोटी-छोटी मुर्तियां आज भी बरकरार है। इसके अलावे मां जलप्पा स्थान में तथा उसके विपरीत पहाड़ी पर कई भग्नावशेष मूर्तियां विद्यमान है। जबकि पोखरामा सूर्य मंदिर के पास भी छोटी छोटी पाषाणकालीन मूर्तियां जो ग्रामीणों के द्वारा सीमेंट लगा प्लास्टर कर सहेजा गया है। पास के उरैन पहाड़ी पर जो चिन्ह मिलते हैं, उससे बौद्धिक काल का इतिहास उजागर होता है। वहीं कजरा स्थित रेलवे कॉलोनी के पास एक मंदिर के पास भी कुछ इधर- उधर बिखरे मूर्तियों को लाकर मंदिर द्वार पर रखा गया, जहा...