भागलपुर, नवम्बर 15 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले में अनुभ आधारित एवं छात्र-केंद्रित शिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लखीसराय में कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान विषयों की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के निर्देश तथा एसएसए के जिला संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यशाला की शुरुआत डीईओ व डाइट प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी और संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। उद्घाटन सत्र में डीईओ ने जिले में पिछले तीन महीनों में विद्यालयों द्वारा किए गए कार्यों, प्रखं...