भागलपुर, सितम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं पुलिस व्यवस्था की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दिवा-गश्ती, डायल-112 एवं ओ.डी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्ती कर रहे पुलिस बल की कार्यशैली एवं उनकी सतर्कता की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में संबंधित अवर निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी ड्यूटी में सक्रियता की जानकारी ली। साथ ही उन्हें विधि-व्यवस्था संधारण के लिए हर समय चौकस रहने तथा आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस बल को गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पै...