भागलपुर, सितम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल पोस्ट अंतर्गत पूर्व मध्य रेल की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। सोमबार कि रात को निरीक्षक प्रभारी किऊल प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आरक्षी प्रभात कुमार एवं जीआरपी किऊल के सअनि रविन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से लखीसराय स्टेशन पर विशेष गश्ती अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया गया। पुलिस बल को देखते ही युवक घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू कुमार चौहान, पिता टप्पू चौहान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम कलांसरी होडला, थाना सलानपुर, जिला पश्चिमी बर्धमान बताया। तलाशी के दौरान उसक...