भागलपुर, नवम्बर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत जीआरपी किऊल को एक बड़ी सफलता मिली है। 10 नवंबर 2025 को निरीक्षक प्रभारी किऊल प्रशांत कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश कुमार एवं स्टाफ द्वारा किऊल स्टेशन पर गश्त व ट्रेन पासिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, तड़के करीब 3:40 बजे सुबह गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा- जयनगर एक्सप्रेस से उतरकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस बल की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जब उसका नाम, पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू मंडल (उम्र 16 वर्ष), पिता शिवनंदन मंडल, निवासी गोगरी जमालपुर, थाना हरिणमार, जिला मुंगेर बताया। तलाशी के दौरान उसके जींस के दाहिने जेब से ...