भागलपुर, अक्टूबर 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में एसएसटी (स्टेटक सर्वेलेंस टीम), एफएसटी, वीवीटी और निगरानी टीमों की तैनाती की गई है। ये टीमें लगातार गश्ती और जांच अभियान चला रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। इसी क्रम में सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को एसएसटी टीम लखीसराय ने गश्ती के दौरान मेदनी चौकी अंतर्गत रसलपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली। जांच में उसके पास से एक ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही टीम द्वारा गांजा को विधिवत जप्त कर आरोपी व्यक्ति को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाना पुलि...