भागलपुर, मई 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एकदिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने प्रधान कार्यालय कक्ष में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेयजल संकट, स्थानांतरण-पोस्टिंग की शिकायतें और विकास कार्यों में अनियमितता जैसे मुद्दे सामने आए। सिन्हा ने बताया कि डीएम और एसपी से चर्चा कर सभी मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार जनता की हर समस्या का समाधान नियमों के तहत जल्द से जल्द करना चाहती है।सिन्हा ने मौजूदा राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। "सोने के चम्म...