भागलपुर, नवम्बर 29 -- कजरा । एक संवाददाता शनिवार को कजरा स्थित उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के प्रांगण में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक शांतनु कुमार की अगुवाई में किया गया। प्रदर्शनी में 180 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा पवन चक्की, न्यूक्लियर पावर प्लांट, न्यूरॉन एवं डीएनए की संरचना जैसे रोचक विषयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर शिक्षकों की सराहना बटोरी गई। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी,सौर ऊर्जा सहित अन्य विषयों पर भी अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, एसएसबी 16 वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर पवन कुमार पासवान, विद्यालय के वरीय शिक्षक गुरुदेव प्रसाद मालाकार एवं सुनील कुमार...