भागलपुर, अगस्त 4 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 80 किनारे स्थित जैतपुर के समीप रविवार को हुए हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान प्रतापपुर निवासी ठाकुर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार संजय कुमार डुमरी मोड़ से ई-रिक्शा पर सवार होकर बड़हिया के लिए निकले थे। इसी क्रम में जैतपुर के समीप किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। जिससे उस पर सवार रहे एक मात्र यात्री संजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...