भागलपुर, सितम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मंडल दानापुर अंतर्गत किऊल रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ पोस्ट की टीम ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार देर रात रामपुर डुमरा स्टेशन पर गश्ती और निगरानी के दौरान एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को रात्रि में रामपुर डुमरा स्टेशन पर आरपीएफ टीम अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी कर रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 03210 डाउन प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी। उसी समय एक युवक को तेजी से पश्चिम दिशा की ओर भागते देखा गया। संदेह होने पर जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए उप-निरीक्षक ललन कुमार सिंह, सहायक उप-निरीक्षक लालजीत सिंह, आरक्षी शिवशंकर कुमार, ...