भागलपुर, मई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन, बिहार प्रदेश के बैनर तले लखीसराय जिले में सैकड़ों आपदा मित्रों, सखियों एवं सिविल डिफेंस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन करके मैदान से समाहरणालय तक जुलूस के रूप में निकाला गया, जहां जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार और प्रदेश सचिव मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सरकार से आपदा मित्रों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, नियमित मानदेय की व्यवस्था, बीमा राशि में वृद्धि, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी जैसे अहम मुद्दों को उठाया। प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना था कि 2023 के छठ पर्व के दौरान उनकी प्रतिनियुक्ति से घाटों पर कोई अप्रिय घ...