भागलपुर, जनवरी 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा का समापन रविवार को अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। कथा के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें आम लोगों के साथ-साथ कई विशिष्ट श्रद्धालु भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात कथावाचक बापू के विशेष आग्रह पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने आधिकारिक तौर पर 'शृंगी ऋषि महोत्सव' प्रतिवर्ष मनाने का ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र सनातन संस्कृति का केंद्र है और इसे राजकीय संरक्षण देकर इसकी महत्ता को विश्व पटल पर लाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शृंगी ऋषि ध...