भागलपुर, फरवरी 12 -- लखीसराय | बुधवार को दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने अशोकधाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और संरचनात्मक विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री गतिविधियों को जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ ही, निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया। यात्री सुविधा बहाल करने की पहल निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि अशोकधाम स्टेशन पर यात्री सुविधा जल्द बहाल करने की जरूरत है। अभी तक नियमित यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। स्थानीय यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। ट्रेनों के ठहराव की संभावना सूत्रो...