भागलपुर, दिसम्बर 29 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड, पटना के निर्देशानुसार लखीसराय जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, टर्म लोन और शिक्षा ऋण योजना के तहत वितरित की गई ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा योग्य एवं अनुभवी अभ्यर्थियों से 'वसूली अभिकर्ता' की बहाली के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए चयन की प्रक्रिया और योग्यता कुछ इस प्रकार से रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन और बायोडाटा आगामी 15 जनवरी 2026 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, लखीसराय में हाथों-हाथ या निबंधित डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। इस पद...