भागलपुर, जनवरी 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले की प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीषा पटेल ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से बिहार और लखीसराय का नाम रोशन किया है। अमीषा ने अंडर-38 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए टॉप-8 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही उनका चयन वर्ल्ड स्कूल सेलेक्शन ट्रायल एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 11 जनवरी तक पंजाब के लुधियाना शहर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अमीषा पटेल ने दमदार प्रदर्शन किया। ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के कोच बदल गुप्ता ने बताया कि अमीषा ने अपने पहले मुकाबले में मेघालय, दूसरे में महाराष्ट्र और तीसरे मुकाबले में गोवा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल ...