भागलपुर, दिसम्बर 19 -- लखीसराय । शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला स्थित आदर्श नगर में बुधवार को अभया ब्रिगेड की ओर से सघन जागरूकता एवं सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान अभया ब्रिगेड प्रभारी रजनी कुमारी के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों, कॉलेजों तथा आवासीय गलियों को कवर किया गया। अभियान के दौरान गली-मोहल्लों में अनावश्यक रूप से घूम रहे युवकों से रोक-टोक की गई और उनसे पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि छात्राओं और युवतियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस क्रम में अलग-अलग कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, आत्म-सुरक्षा के उपायों तथा आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे ...