भागलपुर, सितम्बर 13 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संध्या गश्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने वाहनों की सघन जांच की। गश्ती के दौरान मुख्य सड़कों, बाजार इलाकों और संवेदनशील स्थलों पर विशेष चौकसी बरती गई। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने वाहन चालकों से कागजातों की भी जांच की और बिना हेलमेट एवं ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध नियंत्रण, शराबबंदी कानून के पालन और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह गश्ती अभियान चलाया गया। देर रात तक चली इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अज...