भागलपुर, सितम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर केआरके मैदान के सामने मुख्य सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कराते हैं, लेकिन मजदूरी का भुगतान समय पर और सही तरीके से नहीं करते। साथ ही वर्दी और अन्य बुनियादी सुविधाएँ भी नहीं दी जाती हैं। प्रदर्शन में शामिल बबीता देवी, मीना देवी, संजू देवी और संजय अनुरागी समेत दर्जनों कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद के अधीन काम करने के बावजूद उन्हें मजदूरी की राशि बहुत कम मिलती है। उन्होंने कहा कि काम का बोझ नगर पालिका के स्थायी कर्मियों की तरह होता है, लेकिन वेतन और सुविधाएँ समान ...