भागलपुर, सितम्बर 27 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को बिहरौरा स्थित अनुसूचित जाति विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं, भोजनालय और छात्रावास का गहन निरीक्षण किया। कार्यक्रम से पहले मंत्री के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। मंत्री ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से उनकी पढ़ाई, सुविधाओं और भोजन व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं से संवाद किया और पूछा कि यहां पढ़ाई करने और छात्रावास में रहने का अनुभव कैसा है। साथ ही यह भी जाना कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा तो नहीं है। मंत्री ने उपस्थित अभिभावकों से भी बातचीत की और विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था पर उनकी राय जानी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रा...