भागलपुर, सितम्बर 6 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को शहर के नया बाजार और पुरानी बाजार स्थित विभिन्न मंदिरों में अनंत भगवान की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने समुद्र मंथन की कथा का स्मरण करते हुए अनंत भगवान की पूजा की। सुबह से ही महिलाएं थाली में पूजन सामग्री लेकर मंदिरों की ओर जाती हुई दिखीं। सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिव दुर्गा मंदिर, वीर हनुमान मंदिर, अष्ट घाटी मंदिर सहित साहित मंदिरों में अनंत पूजा का विशेष आयोजन हुआ। विद्वान पंडितों ने विधिविधान से अनुष्ठान कराया। इस अवसर पर आचार्य रमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर अनंत भगवान की पूजा करने और धागा धारण करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि...