भागलपुर, सितम्बर 9 -- कजरा। अच्छी फसल के लिए मृदा की जानकारी होना बहुत जरूरी है। किसान को मृदा परीक्षण कराना चाहिए, जिससे उन्हें यह जानकारी होगी कि मिट्टी में किस फसल को लगाना उचित होगा। इस विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कृषि सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को उपज बढ़ाने के तरीकों की जानकारी भी होनी चाहिएः कई बार हम अच्छी कमाई को ध्यान में रखकर फसल लगाने का काम करते हैं लेकिन वहां मिट्टी किस प्रकार की फसल के लिए उपयोगी है। पहले इसकी जानकारी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...