भागलपुर, फरवरी 10 -- लखीसराय, एक प्रतनिधि। लखीसराय। केएसएस महाविद्यालय लखीसराय के सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर 2 सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम घोषित होने बाद छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के लापरवाही की वजह से रिजल्ट में गड़बड़ी हुआ। परीक्षा परिणाम में कई दर्जनों छात्र छात्राओं के अंक पत्र में में कई छात्रों को किसी किसी विषय में इंटरनल अंक के कॉलम को खाली रखा गया है। जिस कारण ऐसे विद्यार्थी का बैक लग गया है। अभाविप लखीसराय इकाई के द्वारा चरणबद्ध तरीके से छात्र हित में कॉलेज बंद करके विरोध किया। और प्रो अमित किशोर को 12 बजे तक कॉलेज प्रवेश पर लगाया रोक। अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि राजनीतिक विज्ञान के विभागध्यक्ष अमित किशोर के द्वारा आंतरिक परीक्षा में गड़बड़ी गया है, विद्यार्थी परीक्षा दिए है। लेकिन कई छात्र...