भागलपुर, फरवरी 10 -- लखीसराय। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी ने नवाबगंज सूर्यगढ़ा में मनचले अपराधियों द्वारा 70 वर्ष के वृद्ध महिला के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में विशाल धरना दिया। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमिटी लखीसराय के बैनर तले सोमवार को समाहरणालय के धरना स्थल सैकड़ो महिला और पुरुष ने धरना देकर विरोध जताया।मुख्य माँगे सभी बलात्कारियों को स्पीड ट्रायल के तहत फांसी दिया जाए आश्रितों को 25 लाख मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिया जाए। पीड़ित परिवार को पुनर्वास की व्यवस्था तथा सुरक्षा की गारंटी किया जाए। शेष बचे अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान नेताओं ने जमकर विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साथी प्रशासन और सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया। सरकार प्रारूप लगाते हुए कहा कि एक तरफ...