भागलपुर, नवम्बर 2 -- लखीसराय। नगर परिषद क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में शहर के नया बाजार स्थित श्री दुर्गा गर्ल्स उच्च विद्यालय के नवनिर्माणाधीन भवन के पास चार अस्थाई मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। ये अस्थाई बूथ क्रमशः संख्या 223, 224, 225 और 232 होंगे। नगर परिषद की ओर से यहां टेंट और पंडाल लगाने का कार्य जारी है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दरअसल, श्री दुर्गा गर्ल्स उच्च विद्यालय का पुराना भवन जर्जर हो गया था, जिसे तोड़कर नया भवन निर्माणाधीन है। पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के बाद परिसर की जमीन पूरी तरह समतल कर दी गई थी। अब उसी समतल क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा अस्थाई बूथों का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान मिट्टी भराई, जमीन समतलीकरण, टेंट-पंडाल लगाने, बिजली-पानी की व्यव...